बाढ़। शनिवार को बाढ़ के डाकबंगला में युवा जदयू, बाढ़ के द्वारा युवा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत युवा समागम कार्यक्रम का उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज कुमार, पूर्व मंत्री तथा मुख्य सचेतक (बिहार सरकार), भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव रंजन सिंह ने कहा कि युवाओं को बिहार सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार पूरे देश में एक ऐसा राज्य है, जहां की सरकार युवाओं को पढ़ने-लिखने के लिए चार लाख तक का लोन वित्त विभाग के द्वारा दिया जाता है। बेरोजगार युवाओं को इंटरव्यू और अन्य चीजों के लिए प्रतिमाह ₹1000 देने का प्रावधान किया गया है और यह सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि कौशल विकास के लिए हर प्रखंड में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है, जहां जाकर सभी युवाओं को प्रशिक्षण लेना चाहिए तथा इस योजना का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा समागम कार्यक्रम बहुत अच्छा कार्यक्रम है और राज्य के हर युवा को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष, बाढ़ के राहुल रंजन ने किया। मौके पर जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ० कौशलेंद्र कुमार, अगवानपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, बिहारी बिगहा पंचायत के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार ‘पंकज’, जदयू नेता राणा सिंह चौहान, जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह तथा नगर परिषद अध्यक्ष राजीव कुमार ‘चुन्ना’ मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!