पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी थाना की पुलिस ने बेलछी थाना क्षेत्र के जाफरचक निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति का नाम जगदंबी कुमार बताया जाता है, जिसपर बेलछी थाने में कांड संख्या 66/24, धारा – 147/149/323/325/341/337/338/307/504/506 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस गिरफ्तार करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।