पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी थाना क्षेत्र के छौरिया गांव में 10 वर्षीय युवराज कुमार की पैन में डूबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि छौरिया गांव के पश्चिम में बने पैन में 10 वर्षीय बच्चे के पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। जब स्थानीय लोगों को यह पता चला तब वे घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर बेलछी थाना की पुलिस एवं अंचल कार्यालय का एक कर्मी पहुंच कर परिजनों को ढाढास बंधाया तथा आगे की प्रक्रिया शुरु कर दी। बच्चा पैन के तरफ क्यों गया और कैसे गया इसकी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नही है। मृतक की पहचान छौरिया गांव के कन्हैया कुमार के पुत्र 10 वर्षीय युवराज कुमार के रूप में की गयी है।