पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को टॉप 10 अपराधियों में शामिल पवन कुमार को बेलछी थाना क्षेत्र के जोधनबिगहा से गिरफ्तार किया, तो वहीं दूसरे अपराधी पुटूष कुमार को गोखुलपुर, हरनौत ओपी अंतर्गत भथीयार गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनो अभियुक्तों के खिलाफ बेलछी थाना में कांड संख्या 63/19, धारा 394 दर्ज किया गया था। तब से ये दोनो फरार चल रहे थे। दोनो पर हसपुरा गांव के एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए, सोने का मां दुर्गा के लॉकेट तथा ट्रैक्टर का नट-बोल्ट तथा अन्य सामान छीनने का आरोप था, जिसमें 3 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। ये दोनो अपराधी लूट एवं डकैती कांडों में शामिल रहे है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़ -2 के आदेशानुसार बेलछी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिन्होंने कांड में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।