बाढ़। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बेलछी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बाढ़ एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि इस अभियान के क्रम में बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी में कुल 38 वाहनों पर 56 हजार 500 रुपए फाइन किया गया। इसी क्रम में दो वाहन को जब्त कर लिया गया है, जिसमें एक वाहन में बैठा एक साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये पहले भी फाइनेंशियली कई लोगों को चूना लगा चुका है। जब इसके घर पर छापेमारी की गई तो वहां से 10 एटीएम कार्ड तथा कुल 6 मोबाइल, 1 पासबुक तथा कुछ अन्य सामान की भी बरामदगी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त ने साइबर अपराध के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वहीं भदौर थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है, जो लावारिस अवस्था में थी। सत्यापन के दौरान पता चला कि वह मोटरसाइकिल चोरी की है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं कुल 1500 रुपए वसूली की गई है।