

पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। “मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान की तहत आज महंतराम नारायणपुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्लस टू सक्सोहरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा विद्यार्थियों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिसका उम्र 18 वर्ष पूरा हो गया है वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं एवं उन्होंने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने के तरीके बताए।