पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर दरवेशपुरा पंचायत के कैमा गांव तथा बराह गांव में फसल में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक खलिहान में रखे फसल की पुंज में आग लगने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।वहीं बराह गांव में कचरे के ढेर में आग लग गई और आग फैलकर खलिहान में रखे भूसा तक पहुंच गई, जिससे वह जलकर राख हो गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!