पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना में शशि प्रभा मणि ने नए थानाध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। थाना में महिला थानाध्यक्ष के आने पर महिलाओं में अच्छी खासी खुशी एवं उत्साह देखा गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन सकसोहरा की महिलाओं ने थाने में पहुंचकर नए थानाध्यक्ष को बधाई दी एवं फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर दर्जनों महिला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।