पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष शशिप्रभा के नेतृत्व में सकसोहरा के सभी डीजे ऑपरेटर, पंडाल मिस्त्री एवं सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक की गई।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के कई निर्देश भी दिए। सभी पूजा पंडाल मिस्त्री एवं पूजा समितियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे पंडाल के अंदर सीसीटीवी कैमरा सुरक्षित तरीके से बिजली का कनेक्शन तथा महिला और पुरुष को अलग अलग बैठने तथा माता के दर्शन के लिए अलग अलग लाइन बनाए। 10 बजे रात के बाद डीजे बजाए जाने पर कार्रवाई की बात की गई। वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह असामाजिक तत्वों द्वारा दशहरा में शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस हर जगह पर चौकस रहेगी। किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों द्वारा किसी के साथ बदसलूकी या गड़बड़ी करने की कोशिश की जाती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मचारी, कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।