बाढ़। प्रखंड कार्यालय बेलछी में एनआर कटाने को लेकर लोगों की भीड़ देखी गई। पंचायत चुनाव में खड़ा हो रहे प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न पदों के लिए नाज़िर रसीद कटाए गए। ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिये 16, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 165, ग्राम कचहरी के सरपंच के लिए 17, ग्राम कचहरी के पंच के लिए 47, पंचायत समिति के सदस्य के लिए 24 रसीद कटाये गए। जबकि पूर्व का प्रतिवेदन एनआर का 211 है। इस प्रकार बेलछी प्रखंड में कुल 480 एन आर कटाये गए, जिसकी सूचना प्रतिलिपि ज्ञापांक 1141, दिनांक 20/10/2021 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित कर दिया गया।वहीं दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय, बाढ़ में भी पूर्व और अद्यतन मिलाकर मुखिया पद के लिए 108, पंचायत समिति के लिए 107, सरपंच के लिए कुल 68, वार्ड सदस्य के लिए कुल 733, पंच के लिए 224 तथा कुल 1240 प्रत्याशियों ने एन.आर. कटाये। विदित हो कि बाढ़ और पंडारक में आंठवे चरण के चुनाव हेतु एन.आर. कटाये गए हैं। पंडारक प्रखंड में कुल पूर्व और अद्यतन मिलाकर 1563 एन०आर० कटाये गए हैं। 21 अक्टूबर से नामांकन कराने की अधिसूचना जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा जारी कर दी गयी है, यानी 21 तारीख से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!