पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेलछी प्रखंड के सुदूर टाल क्षेत्र इलाके के कोरारी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय कोरारी के सभागार में मनरेगा विभाग के द्वारा मजदूर के मेट को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देते हुए उन्हें मनरेगा योजना के तहत काम करने की पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रोग्राम पदाधिकारी मोहम्मद सरफराज अहमद ने बताया कि इस ट्रेनिंग से मजदूरों को अपने हक और अधिकार के साथ-साथ सुरक्षित रूप से मनरेगा योजना की काम समय पर कैसे पूर्ण हो इसकी जानकारी दी जा रही है। प्रखंड के सभी पंचायत के दर्जनों मजदूर हेड इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए ट्रेनर कन्य अभियंता वेद प्रकाश पीटीए सुरेंद्र कुमार रोजगार सेवक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!