बाढ़। बेलछी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. मोहिउद्दीन ने गुरुवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई शिक्षकों को विद्यालय में अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण मांगा गया है तबतक वेतन स्थगित करने की बात कही गयी है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण करते हुए प्राथमिक विद्यालय राजबाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाइचक , मध्य विद्यालय दरवेशपुरा, प्राथमिक विद्यालय कुम्हरौरा, प्राथमिक विद्यालय दल्लो चक, उत्क्रमित विद्यालय कैमा, मध्यविद्यालय सकसोहरा आदि विद्यालयों में गए।