बाढ़ नगर परिषद , बाढ़ के प्रांगण में बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा खाता खोलने हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैंकड़ों लोग खाता खुलवाने पहुँचे। मैंनेजर ने बताया कि शुक्रवार को 100 से अधिक लोगों के खाते खोले गए तथा BOB वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग एप एक्टिवेट किया गया ।
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा बाढ़ के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित कुमार आनंद, क्रेडिट ऑफ़िसर राहुल कुमार,शेखर सुमन, राजेश कुमार, नगरपरिषद बाढ़ के अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना, मोहम्मद सुलेमान, एवं ज्योति कुमारी मौजूद रहे।