बाढ़। बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा बाढ़ में रुपये जमा करने गई महिला से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हजारों रुपए छीन लिए गए। बहरामा की रहने वाली सुशीला देवी, जो ओम जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्या है, मंगलवार को समूह के खाते में ₹15000 लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने गयी। शाखा के अंदर ही एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला से वह रुपए छीन लिए गए। बुधवार, 20 अक्टूबर को बाढ़ पुलिस स्टेशन में इस संबंध में नवीन कुमार (ए०सी०) बाढ़ पुलिस स्टेशन एफ०आई०आर० दर्ज कराने हेतु संपर्क किया। लेकिन घटना के 24 घंटे बाद एफ०आई०आर० दर्ज नहीं होता है कह कर लौटा दिया गया। इस संबंध में ए०सी० नवीन कुमार ने प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीआईयू (बाढ़) को एक आवेदन लिखकर उचित संज्ञान लेने का आग्रह किया है। हालांकि बैंक के सीसीटीवी कैमरे में रुपए छीनने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान हो जाने का दावा किया जा रहा है। इस बाबत शाखा प्रबंधक (पीएनबी) को भी उचित कार्रवाई करने हेतु सुशीला देवी के द्वारा आवेदन दिया गया है। सुशीला देवी का कहना है कि मैं काउंटर के पास खड़ी थी, तभी अज्ञात व्यक्ति पैसे छीन कर भाग निकला। हल्ला करने पर भी न तो गार्ड द्वारा और न ही किसी व्यक्ति के द्वारा सहयोग किया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि महिला से किसी प्रकार की छिनतई की घटना नहीं हुई है। बल्कि खुदरा कराने के नाम पर महिला से रुपया लिया गया और 20000 मे से 15000 रुपये गायब कर दिये गए, जबकि 5000 रुपये महिला के पास ही थे। इस बाबत महिला ने थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है और पुलिस पर झूठा आरोप लगा रही है कि पुलिस शिकायत नहीं ले रही है।