बाढ़। बुधवार को ब्राइट माइंड्स स्कूल अलखनाथ रोड बाढ़ पटना में दीपावली पूरे हर्ष उल्लास के साथ हर साल की भातीं मनाया गया।इस अवसर पर ब्राइट माइंड्स स्कूल के बच्चों ने राम लक्ष्मण सीता ओर हनुमान के रूप में 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौट कर आने के बाद का दृश्य जीवंत किया ।बच्चों ने राम-सीता पर फूलो की बारिश की ओर उनका ज़ोरदार अभिनंदन किया ।दीप जलाए पटाखे ओर फुलझरी छोरे।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजीव रौशन ने बच्चों को दिपावली क्यों मनाया जाता है?किस लिए मनाया जाता है?इसकी पूरी जानकारी दीं।राम के रूप में ओम् जी ओर सीता के रूप में आशि ओर लक्षमन के रूप में सात्विक ओर हनुमान के रूप में उत्कर्ष ने सभी का मन मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर शीतल,रतन,अनामिका,अमीषा,मुस्कान,सुम्मी,वैष्णवी ओर अर्चना सहित स्कूल की सभी शिक्षक मौजूद थे।