बाढ़। बाढ़ प्रखंड के भटगांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ज्योति कुमारी सक्सेना ने 25 अक्टूबर को अपना नामांकन पर्चा भरा। नामांकन के लिए जाते समय उनके समर्थकों की अपार भीड़ देखी गई। समर्थक मुख्य प्रत्याशी के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। साथ में मुखिया प्रत्याशी के प्रतिनिधि सिंटू कुमार भी मौजूद रहे। समर्थकों के उन दोनों के लिए जिंदाबाद के नारे से वातावरण गूंज उठा। मुखिया प्रत्याशी ज्योति कुमारी तथा उनके प्रतिनिधि सिंटू कुमार ने कहा कि पंचायत के लोगों की सेवा एवं विकास की भावना लेकर मैदान में उतरे हैं। जीतने के बाद पंचायत के लोगों के लिए हमारे द्वारा विकास का कार्य किया जाएगा। नामांकन पर्चा भरने के बाद मुखिया प्रत्याशी ने मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके समर्थकों की माने तो भटगांव पंचायत से ज्योति कुमारी मुखिया पद के लिए प्रबल दावेदार है।

By LNB-9

error: Content is protected !!