पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के स्मृति दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया, बाढ़ में सादर अभिवादन समर्पित किया गया। मिसाइल मैन के नाम से विख्यात भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि के अवसर पर विद्यालय में सैंकड़ों छात्र छात्राओं के द्वारा याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक, सहायक शिक्षक सभी उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के दयाचक स्थित रिच लुक किड्स प्ले स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति कलाम के फोटो पर बच्चों और शिक्षकों के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा मौन रहकर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। बता दें कि भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में 2002 से 2007 तक देश की सेवा की। 27 जुलाई 2015 को उनकी मृत्यु हो गई थी। उन्होंने रक्षा के क्षेत्र में कई अनुसंधान किया तथा डीआरडीओ एवं इसरो में व्यवस्थापक के रूप में चार दशकों तक कमान संभाली। उन्हें भारत में बैलिस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान तथा प्रौद्योगिकी विकास के कार्यों के लिए मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!