बाढ़। मंगलवार को धनतेरस के दिन सिमरिया घाट गंगा स्नान करने जा रहे बाइक पर सवार लोगों को एक बालू से लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक़्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और एक मामूली रूप से ज़ख्मी हो गया । ज़ख्मी युवक का इलाज फिलहाल बाढ़ के अनुमंडलीय हॉस्पिटल में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि सुबह मृतक सुनीता देवी उनके पुत्र चन्दन कुमार अपने देवर के साथ सिमरिया घाट गंगा स्नान करने के लिए बाइक से जा रहे थे तभी बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने गोसाईं गांव के पास जोरदार टक़्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरे की मौत इलाज के लिए बाढ़ हॉस्पिटल ले जाने के बाद हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर घोसबरी थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों के नाम यादव40 वर्षीय कैलाश यादव एवं 38 वर्षीय सुनीता देवी है। सुनीता देवी स्वर्गीय रामप्रवेश यादव की पत्नी थी। जबकि सुनीता देवी के पुत्र 22 वर्षीय चंदन कुमार का इलाज बाढ़ हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। बाढ़ पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक ही साथ दो दो मौतें हो जाने से परिजन हताश और सदमें में हैँ महिला परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।