पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा प्रभावित ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की उपेक्षा करने तथा भू-विस्थापित किसानों को बकाया भुगतान तथा बोनस की राशि उपलब्ध नही कराए जाने के विरोध में प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों की हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले गौरक्षणी के भागीरथी पेट्रोल पंप परिसर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एचएमकेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने की। उन्होंने कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन एवं एनटीपीसी के अधिकारियों को प्रभावित ग्राम पंचायत के विकास करने को लेकर आर एंड डी के तहत योजना संचालित करने की मांग की गई, लेकिन इसपर एनटीपीसी प्रबंधन ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई। जिसको लेकर संगठन एचएमकेपी के नेतृत्व में 12 एवं 13 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना देने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि यदि धरना प्रदर्शन के बाद कोई सुनवाई नही हुई, तो आंदोलन भी किया जायेगा। बैठक का संचालन एचएमकेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजू चंद्रवंशी ने किया। मौके पर प्रभावित क्षेत्र के मुखिया तथा मुखिया प्रतिनिधि मौजूद थे। बता दें कि 1 सितंबर को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में इन्हीं सब विषयों पर एनटीपीसी प्रबंधन एवं प्रभावित क्षेत्र के मुखिया तथा मुखिया प्रतिनिधि के बीच बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें कोई परिणाम निकलकर नही आया था।

By LNB-9

error: Content is protected !!