बाढ़। शुक्रवार को मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बेलछी प्रखण्ड पहुंचे। बेल्छी प्रखण्ड के बराह पंचायत के बाघा टील्हा के पास उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद वे बेलछी प्रखण्ड के कोरारी, बेलछी, फ़तेहपुर, सकसोहरा पूर्वी तथा अंदौली दरवेशपुरा पंचायतों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होने आम जनता की कई समस्याओं को सुना और देखा। उन्होने समस्याओं से संबन्धित आवेदन भी लिए तथा समस्याओं के यथाशीघ्र निदान का आश्वासन दिया। भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत उन्होने 11 बजे पूर्वाह्न बराह पंचायत के बाघाटील्हा से प्रारम्भ कर लगभग 4 बजे अंदौली दरवेशपुरा पंचायत का भ्रमण करने के बाद सम्पन्न किया। टाल योजना के बारे मे पूछे जाने पर उन्होने आम जनता से कहा कि टाल योजना के संबंध में चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस योजना में मुख्यमंत्री खुद लगे हुए हैं। 2200 करोड़ की लागत वाले इस योजना को लागू करने के लिए सरकार प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर साथ में पूर्व मंत्री नीरज सिंह, बेलछी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित बाढ़ तथा बेलछी के कई प्रशासनिक पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।