बाढ़। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर वामपंथी दल ई-रिक्शा चालक संघ की ओर से रेलवे स्टेशन दुर्गा स्थान से होते हुए फाटक तक तथा बाढ़ स्टेशन चौक से प्रखण्ड कार्यालय बाढ़ तक पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें सैंकड़ों मजदूर एवं वामपंथी कार्यकर्ता हाथ में लाल झण्डा थामे गगनभेदी नारों के साथ शामिल हुए। ई-रिक्शा चालक संघ के द्वारा निकाले गए मार्च में महंगाई पर रोक, पुरानी पेंशन योजना, नफरती बयान, शिक्षा का भगवाकरण, बेरोजगारी, पत्रकारों पर हमले आदि पर रोक लगाने की मांग की गयी।
इस मार्च के माध्यम से लोगों के बीच उपरोक्त विषयों पर जन-जागरण फैलाने का काम किया गया। इसमें प्रमुख रूप से भोला शर्मा, नरेंद्र सिंह, श्रीकांत शर्मा, विनय कुमार, मिस्त्री पासवान, शिवकुमार प्रसाद, सुमन कुमार, निवास कुमार, दामोदर महतो, विनोद सिंह, वीरेंद्र, प्रमोद, संजय महतो, नितीश कुमार, रिंकू जी, कारु प्रसाद, राजेश पासवान, दुर्गा पासवान, अनिल सिंह ने किया।