

बाढ़ में हाल के दिनों में खुले मद्य निषेध विभाग का कार्यालय अब सुचारू रूप से काम करने लगा है। मद्य निषेध विभाग के बाढ़ इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें राजेश कुमार कन्हाई पुर गांव निवासी उधांश यादव और अर्जुन मांझी के पास से 3 लीटर ताड़ी, जो कि सेवन के लिए रखे हुए थे, उन्हें शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि धर्मेंद्र चौधरी सरमेरा थाना क्षेत्र निवासी और मनोज चौधरी नौरंगा निवासी के पास से 10 लीटर ताड़ी पुलिस ने बरामद की है, जो कि ताड़ी और शराब कारोबार करने का काम करता था, जिसे मंगलवार के दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।