पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड के चिरैया रूपस दियारा में मंगलवार को मद्य निषेध विभाग ने ड्रोन कैमरा के साथ छापेमारी की। इस छापेमारी में नकली तथा अवैध देसी शराब बनाने वाले कई अड्डों को तबाह कर दिया गया। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से मद्य निषेध विभाग की ओर से अवैध देसी शराब तथा नकली शराब बनाने वाले गिरोह के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में नकली शराब तथा देसी शराब बनाने वाले अड्डे पर छापेमारी करके शराब बनाने की सभी सामग्री को नष्ट कर दिया जाता है।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बख्तियारपुर प्रखंड के चिरैया रूपस दियारा में छापेमारी की गई पुलिस आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए, लेकिन वहां पर मौजूद अर्धनिर्मित देसी शराब को पुलिस की सहायता से बहा दिया गया और नष्ट कर दिया गया।
विदित हो कि शराब बंदी कानून को सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिस विभाग तथा मद्य निषेध विभाग के द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कड़ी निगाह रखी जा रही है।