बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। मधुबनी के लदनिया प्रखंड स्थित न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही के विवेक कुमार ठाकुर राज्य में 486 अंक लाकर सेकेंड टॉपर बने। विवेक ने सूबे के मैट्रिक इम्तिहान में दूसरा स्थान लाकर मिथिलांचल सहित इलाके को गौरवान्वित किया है। टॉप थ्री करने पर परिवार और गांव में खुशी है और मिठाइयां बांटी जा रही है। विवेक ठाकुर ने अपने जिला का ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन किया। इस बाबत जब विवेक ठाकुर से बातचीत की गयी तो उन्होने बाते की वे आईएएस बनना चाहते हैं और इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहें हैं। विदित हो कि उनके परिवार में उनकी बहन को छोड़ कर कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं है। उनके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं।