बाढ़ के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के परसामा पंचायत मे युद्ध स्तर पर बरसात से पहले पेन उड़ाही ही का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बड़े पैमाने पर मजदूर सुबह से शाम तक इस योजना के अंतर्गत काम करने में जुटे हुए हैं। मनरेगा योजना के तहत दर्जनों मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के तहत काम मिल रहा है, जिसको लेकर मजदूर खुश नजर आ रहे हैं। पंचायत के जनप्रतिनिधि ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरों का पलायन रोकने के लिए यह योजना पर काम कराया जा रहा है, ताकि घर के पास ही लोगों को रोजगार मिल सके।