बाढ़। विजय उत्सव दिवस पर भारत माता के वीर सपूत बाबू कुँवर सिंह जी की जयंती उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया बाढ़ में धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही एक विचार-गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया में विद्यालय के प्रभारी सहदेव साव ने कहा कि वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से एक 80 साल के ऐसे महानायक थे, जिनका नाम सुनते ही अंग्रेजों के पसीने छुट जाते थे। इन्होने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया था और 1857 की क्रांति के समय अंग्रेजों के दाँत खट्टे कर दिये थे। इस अवसर पर सहायक शिक्षिका आभा चौधरी, सहायक शिक्षक मनोज कुमार, रसोइया मीना देवी, राजमणि देवी सहित कई छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।