पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। महागठबंधन की सरकार के पुनः वापस होने पर बाढ़ जिला कार्यालय में राजद के कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई। इस अवसर पर राजद के कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी तथा एक दूसरे को मिठाइयां बांटी। उन्होंने लालू राबड़ी, तेजस्वी और नीतीश कुमार, जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने झूमते हुए जश्न मनाया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में एनडीए में टूट होने की खबर मिल रही थी, जो हकीकत में बदल गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया और अपने पद से इस्तीफा दिया। अगली सरकार के लिए। बुधवार के दिन नीतीश कुमार पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा बीजेपी के नेता नीतीश कुमार को कोसते नजर आ रहे हैं, वहीं जदयू और राजद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस अवसर पर बाढ़ संगठन इकाई के जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव प्रखंड अध्यक्ष रामकिशोर, अनुमंडल अध्यक्ष मोहन सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता रणवीर सिंह, लक्ष्मण पासवान, प्रकाश भाई उर्फ मोहम्मद मुन्ना, रविरंजन सोलंकी, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।