नालंदा जिला ब्यूरो, सरमेरा। हिन्द किसान मजदूर पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पटना जिला एमएलसी के पूर्व प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव सरमेरा प्रखण्ड के परनामा गाँव पहुंचे । जहां महान संत बाबा महतो मेला कमिटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा गाजे-बाजे के साथ फूल – माला पहना कर तथा अंगवस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव ने संत बाबा महतो की समाधि पर फूल-माला अर्पित कर तथा दीप जलाकर पूजा की । बाद में वे अपने समर्थकों के साथ मुख्य द्वार निर्माण स्थल पर पहुंचकर ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मुख्य द्वार निर्माण का शिलान्यास किया ।

मिली जानकारी के अनुसार महान संत बाबा महतो ने परनामा गाँव में समाधि ली थी। समाधि स्थल पर उनके एक भक्त के द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया है, तब से परनामा गाँव को परनामा धाम के नाम से भी जाना जाता है। प्रत्येक दो वर्ष पर यहाँ बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन होता है जो कि नालंदा और पटना जिला में काफी प्रसिद्ध है। इस मेले में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का आगमन हुआ था तभी उन्होने बाबा महतो के नाम से एक भव्य द्वार बनवाने का वादा किया था । इस बाबत उन्होने 03 अगस्त 2022 बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त में द्वार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर रणवीर सिंह यादव, वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश यादव, अवधेश यादव, बाढ़ प्रमुख उपेंद्र पासवान , पंडारक प्रमुख के प्रतिनिधि पंकज कुमार सहित सैंकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद थे ।

By LNB-9

error: Content is protected !!