बाढ़। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को हजारों लोगों ने उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित उमानाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में दूरदराज से लोग महाशिवरात्रि के इस अवसर पर आते हैं और भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक तथा दुग्ध अर्पित कर अपनी मन्नतें मांगते हैं। मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो देर शाम तक बनी रही। हालांकि उमानाथ मंदिर का मुख्य घाट पर श्री निर्माण का कार्य होने के चलते बंद रहा जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई थी।

हालांकि मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी ताकि किसी प्रकार के हादसे को टाला जा सके। महाशिवरात्रि का हिंदू सनातन धर्म विशेष महत्व है। मान्यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शिव का बारात निकालते हैं, और उसमें शामिल होते हैं। शिव शक्ति के मिलन का यह दिन बाढ़ में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!