बाढ़ अनुमंडल के रैली गांव निवासी रविंद्र कुमार ने गांव से सटे बिंद टोली इलाके से सुबोध महतो, सतीश महतो मदन महतो सहित कई लोगों के खिलाफ घर पर चढ़कर हमला करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि जब वह घर पर बैठे हुए थे, तभी गांव के लोग पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया, जिसमें उसका भाई नीतीश कुमार तलवार के वार से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है और इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।