पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में एक व्यक्ति के साथ कुछ बदमाशों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था, जिसको लेकर बाढ़ थाने में पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित अवधेश महतो ने आवेदन में बताया है कि कुंदन कुमार अन्य कुछ लोगों के साथ घर पर आया और दरवाजा खोलने के लिए कहा। कारण पूछने पर उसने कहा कि उसके घर में बख्तियारपुर से चोरी किया हुआ कुछ लोहा रखना चाहता है, जिसे उसने मना कर दिया। उसके बाद कुंदन कुमार व उनके अन्य साथियों ने मारपीट की तथा पिस्टल के बट से भी मारा गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!