पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। एक तरफ पुलिस विभाग अपराध पर नियंत्रण करने के लिए लगातार संगोष्ठी से लेकर वाहन चेकिंग तक का अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ में बाइक से अपराध करने वाले बदमाश दिनदहाड़े महिला के गले का चैन झटक कर भागने में सफल हो जाता है। गुरुवार की संध्या 4:00 बजे के आसपास स्टेशन बाजार से मार्केटिंग कर लौट रही नगर परिषद वार्ड संख्या 5 की रहने वाली आशा देवी नामक महिला का बाइक पर सवार बदमाशों ने गले का चैन छीन कर भागने में सफल रहा।
हालांकि पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगे होने के चलते अपराधी इसके लपेटे में आ जाते हैं। घटना के बाद पीड़ित महिला ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है गुलाबी शर्ट पहने युवक महिला से चेन छीनने के बाद एसबीआर कॉलेज सविता चौक और सवेरा चौक होते हुए थाना रोड में घुसने की बात पुलिस के द्वारा बताई जा रही है पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है महिला ने बताया कि करीब डेढ़ लाख कीमत के चैन लेकर बदमाश भाग गया है।