बाढ़। बाढ़ प्रखंड के कुल 13 पंचायतों में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर चुनाव कराए गए, जिसमें इब्राहिमपुर पंचायत की मीरा देवी ने चौथी बार जीत का झंडा बुलंद किया, वहीं नवादा पंचायत से कर्णवीर सिंह यादव की पत्नी शोभा देवी तथा पूर्वी बेढना पंचायत से राजकुमार यादव ने दूसरी बार अपने-अपने सीट पर काबिज़ रहे। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले मुखिया पद की विजेता इब्राहिमपुर पंचायत की मीरा देवी रही, जिन्हें कुल 3975 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर नवादा पंचायत की शोभा देवी रही, जिन्हें 2991 मत प्राप्त हुए। वहीं विजेताओं में सरकट्टी सैदपुर पंचायत के सोनू कुमार ने सबसे कम 1173 मत प्राप्त किया।

विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के विजेता हैं-
अगवानपुर से विनोद कुमार यादव, इब्राहिमपुर पंचायत से मीरा देवी, एकदंगा पंचायत से बेबी देवी, धनावां मुबारकपुर से गोपाल कुमार, नवादा से शोभा देवी, भटगांव से ज्योति कुमारी सक्सेना, राणा बिगहा से शिवदयाल सिंह, शहरी पंचायत से योगेंद्र प्रसाद सिंह, सरकट्टी सैदपुर से सोनू कुमार, पूर्वी बेढना से राजकुमार तथा बेढना पश्चिमी से दुर्गेश देवी ने जीत दर्ज की। बाढ़ प्रखंड के सभी पंचायतों में तीन पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में जनता ने पूर्व मुखिया को बदलने का काम किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!