बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के मझौली चौक के पास मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों एक रिश्तेदार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दरभंगा की ओर से आ रही बस और ट्रक के बीच से निकलने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई। इसमें बाइक सवार मां-बेटी दोनों ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उनका सिर कुचल गया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। जबकि, युवक घायल हो गया।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फिर लोगों ने मामले की सूचना बोचहा थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बोचहा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा के रहने वाले बृजमोहन सहनी की पत्नी गीता देवी और उनकी बेटी कविता कुमारी अपने एक रिश्तेदार की बाइक से भाई के बेटे की शादी से लौट रही थीं। तभी मझौली के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। इसमें ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया और ट्रक ड्राइवर को भी पकड़ लिया। वहीं, सूचना पर पहुंची बोचहा थाना पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दरभंगा की ओर से एक ट्रक और बस आ रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच से ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई। इसमें दोनों की मौत हो गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!