बाढ़। शनिवार को अनूप आवासीय विद्यालय, सादिकपुर (बाढ़) के सौजन्य से एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। जांच शिविर में लगभग सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण की गई तथा बीमारियों से बचने हेतु सलाह भी दी गयी। जांच शिविर में मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (पटना) के जनरल फिजिशियन डॉक्टर त्रिभुवन बिहारी, साथ में रानी सूद, तुनिर कुमार एवं मेदांता के अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थे। नि:शुल्क जांच शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता राजेश सिंह राजू ने किया। शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, डायबिटीज आदि बीमारियों से संबंधित लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अंशु कुमार, प्राचार्य मोहन ठाकुर, शिक्षक विवेक कुमार, संतोष कुमार, समाजसेवी जितेंद्र पाठक जी उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!