बाढ़। गुरुवार को बाढ़ के अग्निशमन पदाधिकारियों के द्वारा कई कोचिंग संस्थानों में मॉक ड्रिल ट्रेनिंग दी गई एवं ऑडिट भी किया गया। बता दें कि आगजनी से लोगों का बचाव करने के प्रति जागरूक बाढ़ के अग्निशमन पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर स्कूल तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कैरियर कोचिंग सेंटर सहित कई कोचिंग संस्थानों में जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से आगजनी से बचाव हेतु युवाओं एवं छात्रों के बीच ट्रेनिंग दिया गया। अग्निशमन पदाधिकारी बिंदु बैठा ने बताया कि जब लोगों को यह पता चल जायेगा कि हमें अग्नि से बचाव कैसे करना है तो वे खुद आगजनी के समय सक्रिय होकर अपना तथा लोगों का बचाव कर सकते हैं। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमारे द्वारा लगातार जारी है। पदाधिकारियों ने छात्रों को भी अग्नि से बचाव हेतु कई प्रकार के तरीके बताये। इस अवसर पर कई अग्निशमन पदाधिकारी, कोचिंग के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहें।

By LNB-9

error: Content is protected !!