पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल के मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के जलालपुर नौरंगा गांव में शूटआउट के मामले में सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अनंत सिंह के एक समर्थक रौशन कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि बुधवार की शाम अनंत सिंह पंचायती के लिए जलालपुर नौरंगा गांव गए थे, जहां सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसको लेकर अब तक चार एफआईआर किए जा चुके हैं, जिसमें अनंत सिंह और सोनू-मोनू को भी अभियुक्त बनाया गया था, जिसको लेकर पुलिस पर काफी दबाव था। तरह तरह के राजनैतिक सवाल खड़े किए जा रहे थे। आज सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। हालांकि उनके पिता का बयान है कि सोनू कुमार ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है। फिलहाल बाढ़ कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत के तहत शाम लगभग 6 बजे फुलवारी शरीफ जेल भेज दिया गया है। ए एस पी बाढ़, राकेश कुमार ने बताया कि सोनू और रौशन की गिरफ्तारी की गई है। जिन्हें न्यायिक हिरासत के तहत सोनू को फुलवारी शरीफ तथा रौशन को बेऊर जेल भेज दिया गया है।