राजधानी पटना के मोकामा में ग्रामीणों ने शनिवार शाम मगरमच्छ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिले के हाथीदह थानाक्षेत्र के रामटोला शिवमन्दिर गंगा घाट पर शाम 7 बजे ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को गाँव की आते देखा और युवाओं की एक टीम ने उसे कड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद पकड़ लिया और लाकर सरकारी स्कुल के एक कमरे में बन्द कर हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर को सूचित किया। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया गया और वन विभाग को सूचित कर सौंप दिया गया। मगरमच्छ, डॉल्फिन , कछुआ आदि संरक्षित जलीय जीव हैं अतः इसे मारा नही जा सकता। ग्रामीणों ने बताया कि कार्तिक मास चल रहा है ऐसे में सुबह 3 बजे से महिलाएं गंगा स्नान करने जाने लगती हैं अतः अगर इसे पकड़ा नही जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

By LNB-9

error: Content is protected !!