बाढ़, मोकामा। इस साल चैती छठ पर्व 5 अप्रैल से नहाय- खाय के साथ शुरू होगा, जो कि 8 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा। इसके मद्देनजर नगर परिषद की ओर से छठ पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। घाटों की साफ – सफाई भी शुरू कर दी गयी है।

इसी क्रम में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मोकामा के तपस्वी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी खतरनाक घाटों की साफ – सफाई कई दिनों से हो रही है और सभी खरतनाक घाटों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग करने का निर्देश दे दिया गया है।

कार्यपालक पदाधिकारी ने नगरपरिषद अंतर्गत कुल 5 घाटों को ज्यादा खतरनाक बताया, जिसमें ब्लॉक घाट, तपस्वी घाट, महादेवस्थान घाट, सूर्यनारायणी घाट और मोकामा घाट शामिल हैं । छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगरपरिषद पूरी तैयारी कर रही हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!