बाढ़। बेलछी थाना में दिनांक- 25/12/2021 को मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में कांड संख्या 96/21, भारतीय दंड संहिता 379 जे तहत बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसे चोरी के इस मोटरसाइकिल को लखीसराय के किउल से बरामद कर लिया गया है तथा इस संबंध में आरोपी गुलशन कुमार, पिता-रमेश यादव तथा अंकित कुमार- पिता दयानंद पासवान किउल थाना जिला- लखीसराय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।