बाढ़। स्वर सम्राट तथा काफी समय तक बॉलीवुड के महान प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी साहब की 42वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इंदिरा प्रियदर्शिनी क्लब के द्वारा अचुआरा में आयोजित महफिल-ए-तरन्नुम में अनुमंडल के कई जाने माने स्थानीय कलाकारों ने मोहम्मद रफी के गाए गीतों को अपने अपने अंदाज में प्रस्तुत किए, जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर जाने माने स्थानीय कलाकारों में मुकेश पंडित, वासुदेव राज, पप्पू जी, सुनील कुमार अंशु, कृष्ण देव पंडित आदि ने अपना जलवा बिखेरा। कृष्ण देव पंडित के द्वारा “तुम मुझे यूं भुला न पाओगे” गीत को गाकर मो० रफी के गीतों की अमरता को कायम किया। आज भी मोहम्मद रफी के गीतों को बड़े ही चाव से बुजुर्गों एवं युवाओं के बीच सुना जाता है। बाढ़ के मोहम्मद रफी कहे जाने वाले पप्पू जी ने बड़े ही सधे अंदाज में “तू है गंगा की मौज और मैं जमुना की धारा” को गाकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।