raindropsPhoto by Vlad Chețan on <a href="https://www.pexels.com/photo/raindrops-1529360/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़ में बुधवार की सुबह से गरज के साथ हो रही रह-रहकर बारिश आम जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रख दिया है। सड़कों पर कीचड़ के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में पैदल चलना मुश्किल कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि यह फसल के लिए भी नुकसानदेह होगा इसका सबसे ज्यादा असर मसूर के पौधे में फूल लगने वाले पौधे पर पड़ेगा। गेहूं और सब्जी की खेती ज्यादा प्रभावित नहीं होगी, लेकिन ज्यादा बारिश होने से प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन इतना तो तय है कि ठंड में पारा गिरेगा। दो-तीन दिनों के लिए ठंड बढ़ जाएगी।

By LNB-9

error: Content is protected !!