बाढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं० २३ के बाढ़ के सफाईकर्मी संतोष मल्लिक ने ऐन वक़्त पर लहेरिया पोखर निवासी सुधीर कुमार यादव की माताजी को अपना रक्तदान कर उनकी जान बचाई। डॉक्टरों ने बताया था कि माताजी के शरीर में 4.2 ग्राम ही हिमोग्लोबिन रह गया था, जिससे उनकी माताजी की तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब हो गयी थी। ऐसे समय में नगर परिषद में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति के द्वारा किसी की जान बचाए जाने पर नगर में उसकी काफी प्रशंसा हो रही है। वार्ड नं० 23 के वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी ने इस कार्य को एक महान कार्य बताया है।