पटना जिला ब्यूरो, बाढ़।संगठन जिला कार्यालय बाढ़ में राजद के द्वारा बाबा साहेब, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय में दर्जनों राजद के पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर राजद के सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर माला तथा फूल अर्पित कर बाबा साहेब के देश के प्रति योगदान को याद किया।
बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वान बाबा साहेब डॉ० अंबेडकर का जन्मदिवस हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है। इस अवसर पर उनके जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया जाता है। बाबा साहेब निचले तबके से ताल्लुक रखते थे एवं बचपन से ही सामाजिक भेदभाव के शिकार हुए। यही कारण था कि समाज सुधारक बाबा साहेब ने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकार और हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।
वहीं कार्यक्रम में आए जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव ने भी बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बाढ़ अनुमंडल के अध्यक्ष मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव जीतू, बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अथमलगोला प्रखंड अध्यक्ष पंकज राय, मोकामा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव, राजद के वरिष्ठ नेता रणवीर कुमार सिंह, ईश्वर पासवान सहित दर्जनों राजद के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।