बाढ़। राजद के बाढ़ स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक एमएलसी चुनाव को लेकर की गई, जिसमें बाढ़ अनुमंडल के सभी प्रखंड अध्यक्षों को बुलाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी उम्मीदवार को जिताने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल से एमएलसी की उम्मीदवार कार्तिकेय कुमार सिंह के पक्ष में वोट कराने हेतु रणनीति तैयार की गई है। इस अवसर पर राजद के बाढ़ जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव, उपेंद्र पासवान, मोहन प्रसाद सिंह, राज किशोर प्रसाद, आलोक कुमार सिंह, महेश प्रसाद यादव सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।