Barh power grid

बाढ़। बाढ़ के कई हिस्सों में रात भर बिजली गुल रही, जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बरसात के मौसम ऊपर से बिजली का गायब रहना लोगों की परेशानी का सबब बन गया। उमस वाली गर्मी के कारण न तो लोग घर में सो सकते थे, ना छत पर सो सकते थे। बाढ़ नगर में पिछले 5 दिनों से बिजली में भारी कटौती की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग ने बिजली की आपूर्ति कम होने की दुहाई दी है, लेकिन लोगों को यह रास नहीं आ रही है। जिस धरती पर एनटीपीसी हर दिन बिजली का उत्पादन कर रही है, वहां का वासी पिछले 5 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है। 24 घंटे में महज 5 घंटे बिजली रह रही है, इससे व्यवसाय तो बाधित हुआ ही है, बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। बिना बिजली के लोगों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कई छात्र ऐसे हैं जो ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बिजली नहीं रहने से नेट और कंप्यूटर जैसे उपकरण काम नहीं कर पाते और छात्र परेशान रहते हैं। बाढ़ नगर में यह अक्सर देखा जाता है कि थोड़ी सी बारिश हुई या थोड़ी सी हवा चली, दिनभर बिजली गायब लोग परेशान होते रहते हैं। हालांकि विद्युत विभाग के एसडीओ का कहना है कि केबल में खराबी आ जाने के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। विद्युत आपूर्ति की अनियमितता के कारण कई बार जनता आक्रोशित होकर आंदोलन का रुख अख्तियार कर लेती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!