बाढ़। रामनवमी के त्योहार को लेकर बाढ़ थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बाढ़ के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह, बाढ़ थानाध्यक्ष राजनंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी बाढ़ मौजूद रहे। बैठक में हिंदू संगठनों के बहुत सारे अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

बैठक का नेतृत्व करते हुए एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने उपस्थित गणमान्य लोगों से रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बनाने की अपील की। बैठक में यह निर्धारित किया गया कि कोई भी हिन्दू संगठन रामनवमी के जुलूस में डीजे नही बजाएगा तथा कोई ऐसा गीत नही बजाया जाए, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। एएसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि पुलिस की भूमिका जुलूस को रेगुलेट करने की होती है। अपने लोगों पर नियंत्रण रखना संगठन के अध्यक्षों का काम है। अगर किसी प्रकार की अप्रिय बात होती है तो उसकी जिम्मेवारी संगठनों पर ही जाएगी।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डब्लू कुमार गंधर्भ, मंजीत सिंह, उमेश शाह, कुंदन सिंह, वार्ड पार्षद राजू तेली, पार्षद सत्येंद्र कुमार, पार्षद अनिल कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार, देवेंद्र यादव, सुशील कुमार, टार्जन सिंह, आनंद मोहन सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

By LNB-9

error: Content is protected !!