बाढ़ थाना अध्यक्ष राजनंदन और प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बाढ़ के रामनवमी जुलूस की तैयारी करने वाले आयोजकों से मुलाकात की। इस दौरान शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है। साथ ही जुलूस के दौरान प्रतिबंधित हथियार का नुमाइश नहीं करने की भी बात कही है। इस दौरान पुलिस ने हर जाति-संप्रदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी और रमजान का महीना मनाने के उद्देश्य से थाने में पहले ही शांति समिति की बैठक आयोजित की है।

By LNB-9

error: Content is protected !!