बाढ़ के एनटीपीसी थाना अंतर्गत परसामा पंचायत के मदनपुर गांव में कई साल पहले आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण के लिए लाखों-लाख रुपए सरकार के द्वारा मुहैया कराया गया। इसके बावजूद भी आज तक यह निर्माण कार्य आधा-अधूरा है। आसपास के लोग इस भवन में भूसा रखने के साथ-साथ मवेशी बांधने का काम करते हैं।
साथ ही बाहरी दीवारों पर गोबर पाछने का काम किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ जिन बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा था। वह बच्चे आज भी प्राइवेट जर्जर मकान में आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ाई करने का काम कर रहे हैं। विभाग से कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की लेकिन आज तक इसका निदान नहीं हुआ।