पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के कल्याणपुर डीह गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो भाई में आपस में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें जीतू कुमार नाम का एक शख्स घायल हो गया, जिसका इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। इस बाबत जीतू कुमार ने अपने भाई के खिलाफ अथमलगोला थाने में आवेदन दिया है। जीतू कुमार का कहना है कि आवेदन देने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई है। अभी तक पुलिस मामले को देखने घटनास्थल पर पहुंची, न ही किसी तरह का पूछताछ की गई है। उसने यह भी बताया कि रात में भी मारपीट की गई और उसके बाद सुबह में भी मेरे साथ मारपीट की गई।

By LNB-9

error: Content is protected !!